एक समय था जब भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था



तब दुनिया के सबसे अमीर देशों में शामिल हुआ करता था भारत



हर कोई भारत पर शासन करने का देखता था सपना



इसलिए कई लोगों ने यहां आक्रमण किया और राज भी किया



तब भारत खाद्य पदार्थों, रत्न, हीरे इत्यादि के एक्सपोर्ट में दुनिया में सबसे आगे था



तब दुनिया का सबसे बड़ा था मैन्युफैक्चरिंग केंद्र था भारत



1600 ईस्वी के आसपास भारत की प्रति व्यक्ति GDP 1305 डॉलर बताई जाती है



अमेरिका, जापान, चीन से भी ज्यादा भारत की जीडीपी थी



अब भारत को मिला 'सोने की चिड़िया' का दर्जा पूरी तरह हो चुका है खत्म