दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां गैर मुस्लिम कदम भी नहीं रख सकते



यह जगह कोई और नहीं बल्कि सऊदी अरब के मक्का और मदीना हैं



मुसलमानों के लिए यह जगह बेहद खास मानी जाती है



इस्लामिक मान्यता के मुताबिक, पैगंबर मोहम्मद का जन्म यहीं हुआ था



पैंगबर मुहमम्द ने सबसे पहले यहीं कुरान का उपदेश दिया था



मक्का और मदीना में गैर मुसलमानों का आना प्रतिबंधित है



कोई गैर मुस्लिम व्यक्ति इन जगहों पर नहीं जा सकते



कुरान की आयत (9:28) में इस बात का किया गया है जिक्र



दोनों शहरों में इसको लेकर बनाए गए हैं कड़े नियम



नियमों का पालन न करने पर है सजा का प्रावधान