भोपाल मसीह समाज के सबसे बड़े पर्व क्रिसमस में अब महज एक दिन बचा है

25 दिसंबर को क्रिसमस पर्व धूम-धाम से मनाया जाएगा

क्रिसमस को लेकर प्रदेश भर के चर्चों में सजावट की जा रही है

यह चर्च भारत के मध्य प्रदेश के सीहोर में है

यहां चर्चों में तैयारियां की जा रही है

खास बात यह है कि मप्र के सीहोर में एशिया का सबसे सुंदर चर्च है

इस ऐतिहासिक चर्च को अंग्रेजी हुकूमत के पहले पॉलिटिकल एजेंट जेडब्ल्यू ओसबार्न ने अपने भाई की याद में बनवाया था

कहा जाता है कि इस चर्च को बनाने में पूरे 27 साल लगे थे

वहीं, साल 1818 में भोपाल रियासत अंग्रेजी हुकूमत के कब्जे में आ गई और करीब छह साल बाद अंग्रेजी हुकूमत ने यहां सैनिक छावनी बनाई

मसीह समाज के स्थानीय लोगों के अनुसार इस चर्च में पहली बार वर्ष 1850 में प्रार्थना की गई थी

लाल पत्थरों से बने इस चर्च को एशिया का सबसे सुंदर चर्च माना जाता है