58 वर्षीय मोहन यादव का राजनीतिक करियर एक तरह से 1984 में शुरू हुआ



मोहन यादव 2023 विधानसभा चुनाव में उज्जैन दक्षिण से तीसरी बार विधायक बने



1984 में वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को ज्वाइन किया



मोहन यादव अबतक आरएसएस से जुड़े रहे हैं



मोहन यादव 2004 से 2010 तक उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे



मोहन यादव 2011 से 2013 तक एमपी राज्य पर्यटन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे



2013 से उज्जैन दक्षिण विधानसभा से वह लगातार विधायक हैं



2023 विधानसभा चुनाव में मोहन यादव ने 12941 वोटों से चुनाव जीते हैं



मोहन यादव जुलाई 2020 से 2023 तक मध्य प्रदेश के शिक्ष मंत्री रहे हैं



इस बार बीजेपी उन्होंने सीएम का पद देने का फैसला किया है



Thanks for Reading. UP NEXT

वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार पहाड़ों की रानी

View next story