40 हजार से ज्यादा सस्ता हो गया Samsung Galaxy Z Fold 6, यहां मिल रही तगड़ी डील

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: X.com

Samsung Galaxy Z Fold 6 अब अमेज़न पर 1,26,297 रुपये में मिल रहा है जबकि लॉन्च के समय इसकी कीमत 1,64,999 रुपये थी.

Image Source: X.com

एचडीएफसी बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहक को 3,250 रुपये का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे फोन की कीमत घटकर 1,23,047 रुपये हो जाती है.

Image Source: X.com

अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो 74,850 रुपये तक की अतिरिक्त छूट पाई जा सकती है जिससे डील और भी शानदार बन जाती है.

Image Source: X.com

फोन में 6.3 इंच की HD+ डायनामिक AMOLED 2X एक्सटर्नल स्क्रीन दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 968x2376 पिक्सल और पिक्सल डेंसिटी 410ppi है.

Image Source: X.com

इसके अंदर 7.6 इंच की QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले दी गई है जो 1856x2160 पिक्सल रेजोल्यूशन और 374ppi डेंसिटी के साथ आती है.

Image Source: X.com

Galaxy Z Fold 6 में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिलता है जो शानदार परफॉर्मेंस और स्मूद मल्टीटास्किंग का वादा करता है.

Image Source: X.com

Apple iPhone 15 पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है. इस फोन को यहां पर 61,390 रुपये में लिस्ट किया गया है. बता दें कि इस फोन की असल कीमत 79,900 रुपये है.

Image Source: X.com

OnePlus 13R पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है. इस फोन की असल कीमत 44,999 रुपये है लेकिन अभी इसे अमेजन पर 42,999 रुपये में लिस्ट किया गया है.

Image Source: X.com

Xiaomi 14 CIVI की असल कीमत 54,999 रुपये है लेकिन अमेजन पर 38,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. इस फोन पर सीधे 15 हजार रुपये की छूट मिल रही है.

Image Source: X.com