Samsung ने भारत में तीन नए Galaxy A-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिसमें Galaxy A56 5G, Galaxy A36 5G और Galaxy A26 5G शामिल है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: X.com

ये सभी डिवाइस Android 15 आधारित One UI 7 पर चलते हैं और AI-पावर्ड फीचर्स से लैस हैं जिनमें Google का Circle to Search भी शामिल है. कंपनी ने इन फोन्स के लिए 6 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देने का वादा किया है.

Image Source: X.com

Samsung के नए Galaxy A-सीरीज स्मार्टफोन्स में One UI 7 के साथ Awesome Intelligence नामक AI फीचर्स का सेट मिलता है. यह Samsung के प्रीमियम Galaxy AI लाइनअप से प्रेरित है.

Image Source: X.com

इन स्मार्टफोन्स में Google के Circle to Search और Object Eraser जैसे फीचर्स शामिल हैं. Galaxy A56 में इसके अलावा Best Face और Nightography जैसे एक्सक्लूसिव कैमरा फीचर्स भी दिए गए हैं.

Image Source: X.com

सभी तीनों स्मार्टफोन्स में 6.7-इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. कैमरा सेटअप की बात करें तो 50MP का प्राइमरी कैमरा ऑटोफोकस (AF) और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ दिया गया है.

Image Source: X.com

इन स्मार्टफोन्स को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है और ये IP67 रेटिंग के साथ आते हैं जिससे वे पानी और धूल से सुरक्षित रहते हैं.

Image Source: X.com

Samsung Galaxy A56 फोन Exynos 1580 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दिया हुआ है.

Image Source: X.com

Samsung Galaxy A36 फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है. वहीं, इसमें भी 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दिया हुआ है.

Image Source: X.com

Samsung Galaxy A26 फोन Exynos 1380 प्रोसेसर के साथ आया है. इस डिवाइस में 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दिया हुआ है.

Image Source: X.com

Samsung Galaxy A56 5G की शुरूआती कीमत EUR 479 (करीब 43,500 रुपये), Samsung Galaxy A36 5G की शुरूआती कीमत EUR 379 (करीब 36,200 रुपये) और Samsung Galaxy A26 5G की शुरूआती कीमत EUR 299 (करीब 27,100 रुपये) रखी है.

Image Source: X.com