लाख रुपये में बिकने वाला iPhone बस इतने रुपए में बनकर होता है तैयार

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

आईफोन 16 हाल पिछले साल भारत में लॉन्च हुआ था. फोन देश में 80 हजार रुपये में मिल रहा है.

Image Source: X

भारत में iPhone 16 Pro Max लगभग 1.84 लाख की कीमत में मिलता है.

Image Source: X

क्या आपको पता है कंपनी को इसको बनाने में कितनी लागत आती है.

Image Source: X

एक रिपोर्ट के अनुसार iPhone 16 Pro Max को बनाने की लागत $485( लगभग 41,000 रुपये ) है.

Image Source: X

इस प्राइज में iPhone के कंपोनेंट, पैकेजिंग और असेंबली तक की लागत शामिल है.

Image Source: X

आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फोन की ओरिजिनल कीमत इससे भी कम होगी.

Image Source: X

iPhone 15 Pro Max की $453 (लगभग 38,700 रुपये) BOM थी.

Image Source: X

यानी की iPhone 16 में कंपनी का खर्चा बड़ गया है.

Image Source: X

BOM में केवल कच्चे माल और असेंबली की लागत शामिल होती है. इसका मतलब यह है कि कंपनी को ओएस और सॉफ्टवेयर के लिए अलग से खर्चा करना पड़ा होगा.

Image Source: X