POCO ने भारत में अपना नया POCO M7 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. यह फोन POCO M7 Pro का अफोर्डेबल वर्जन है और POCO M6 को रिप्लेस करेगा.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: X.com

फोन में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 5G सपोर्ट और 2 साल तक के सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेंगे. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में.

Image Source: POCO

POCO M7 5G की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. यह कीमत पहली सेल के दौरान ही उपलब्ध होगी. कंपनी ने फोन को Satin Black, Mint Green और Ocean Blue जैसे तीन रंगों में उतारा है.

Image Source: X.com

इस स्मार्टफोन की पहली सेल 7 मार्च से शुरू होगी. इसे आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे.

Image Source: POCO

इसमें 6.88-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया हुआ है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है.

Image Source: POCO

ये फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है. ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno GPU मौजूद है. ये फोन 6GB+128GB और 8GB+128GB जैसे दो वेरिएंट्स में बाजार में आया है.

Image Source: POCO

इसमें 8GB तक का वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है. वहीं, इसमें microSD कार्ड स्लॉट का सपोर्ट भी दिया हुआ है.

Image Source: POCO

ये डिवाइस Android 14 पर आधारित HyperOS कस्टम स्किन ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. और इसे 2 साल तक Android अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी मिला है.

Image Source: POCO

फोन में 50MP के Sony IMX852 प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2MP का सेकेंडरी कैमरा भी है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

Image Source: POCO

पावर के लिए फोन में 5160mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 18W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. बॉक्स में 33W का चार्जर भी मिलता है.

Image Source: POCO