iQOO जल्द ही iQOO Z10 सीरीज पर काम कर रहा है जिसमें Z10x, Z10, Z10 Turbo और Z10 Turbo जैसे चार मॉडल शामिल हो सकते हैं. कंपनी 2025 के मध्य तक Neo 10S सीरीज को मौजूदा Neo 10 लाइनअप के अपग्रेड के रूप में पेश कर सकती है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: iQOO

इसके अलावा, iQOO 15 सीरीज को अक्टूबर या नवंबर 2025 में चीन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. साल के अंत तक कंपनी Neo 11 और Neo 11 Pro को बाजार में उतार सकती है.

Image Source: iQOO

एक नई लीक से पता चला है कि Neo 11 सीरीज में कई जबरदस्त अपग्रेड मिलने वाले हैं. आइए जानते हैं इस सीरीज की संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में.

Image Source: iQOO

चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर आई एक रिपोर्ट में टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने Neo 11 सीरीज को लेकर कुछ खास जानकारियां साझा की हैं.

Image Source: iQOO

iQOO Neo 11 और Neo 11 Pro में 2K रेजोल्यूशन वाली फ्लैट डिस्प्ले होगी. यह पिछले मॉडल के 1.5K स्क्रीन से एक बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है, जिससे यूजर्स को और भी शार्प और क्लियर विजुअल्स मिलेंगे.

Image Source: iQOO

इस बार Neo 11 सीरीज में 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है, जो इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल सेंसर की तुलना में बेहतर स्पीड और एक्यूरेसी प्रदान करेगा.

Image Source: iQOO

Neo 11 सीरीज में 7000mAh से ज्यादा क्षमता वाली बैटरी मिल सकती है, जो इसे लंबे समय तक चलने वाला स्मार्टफोन बना सकती है. साथ ही, 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा, जिससे फोन कुछ ही मिनटों में चार्ज हो सकेगा.

Image Source: iQOO

Neo 11 सीरीज में मेटल मिडिल फ्रेम होगा, जिससे फोन ज्यादा मजबूत और प्रीमियम फील देगा.

Image Source: iQOO

iQOO Neo 11 और Neo 11 Pro, Neo 10 और Neo 10 Pro की जगह लेंगे, जिन्हें दिसंबर 2024 में चीन में लॉन्च किया गया था. हालांकि, अभी तक इनके प्रोसेसर को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं आई है.

Image Source: iQOO

लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि Neo 11 में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर हो सकता है. वहीं, Neo 11 Pro में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया जा सकता है.

Image Source: iQOO