क्या आपको खरीदना चाहिए iPhone 16e? ₹59900 खर्च करने से पहले जान लें ये 5 बातें

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

Apple ने iPhone SE 4 का इंतजार कर रहे लोगों को चौका दिया जब उसने अपना नया फोन iPhone 16e लॉन्च किया.

Image Source: X

फोन को कंपनी ने लॉन्च तो कर दिया है लेकिन फोन सेल के लिए मार्केट में 28 फरवरी से आने वाला है.

Image Source: X

फोन की कीमत कम होने के बाद भी कंपनी ने फोन में कई प्रीमियम फीचर्स दिए है.

Image Source: X

अगर आप फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको पहले इन 5 बातों को जान लेना चाहिए.

Image Source: X

1. इस फोन में कंपनी ने डायनेमिक आईलैंड को नजरअंदाज किया है. iPhone 16 सीरीज के बाकी फोन्स में आपको डायनेमिक आईलैंड देखने को मिलता है.

Image Source: X

2. iPhone 16e के अंदर मैगसेफ चार्जिंग का फीचर भी नहीं दिया गया है. जबकि मैगसेफ चार्जिंग आपको iPhone 12 में भी देखने को मिलती है.

Image Source: X

3. फोन में मौजूद A18 चिप में सिर्फ 4 कोर जीपीयू दिया गया है. iPhone 16 के अंदर भी यही चिप है लेकिन उसमें आपको 5 कोर जीपीयू दिया गया है.

Image Source: X

4. Apple ने कॉस्ट कटिंग करके इस फोन को सिर्फ 2 कलर में ही लॉन्च किया है जो कि ब्लैक और व्हाइट है.

Image Source: X

5. iPhone 16e मे कंपनी ने रियर में सिर्फ 1 कैमरा दिया है जो कि आज के ट्रेंड के हिसाब से काफी पुराना दिखता है.

Image Source: X