दुबई में कितने रुपये में मिल जाएगा iPhone 16e?

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

iPhone 16e की बिक्री भारत में शुरू हो गई है. इस फोन को Apple ने 19 जनवरी को लॉन्च किया था और आपको बता दें कि यह फोन फिलहाल सबसे सस्ता iPhone हैं.

Image Source: X

इस फोन की शुरुआती कीमत भारत में 59,000 रुपये रखी गई हैं.

Image Source: X

कंपनी फोन के साथ कुछ डिस्काउंट भी दे रही है जिसके बाद आपको कम कीमत चुकानी पड़ेगी

Image Source: X

कुछ लोग ऐसे भी होते है जो दूसरे देशों से iPhone मंगाते है.

Image Source: X

अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक है तो आइए जानते है दुबई में इस फोन की कीमत क्या है.

Image Source: X

इस फोन की दुबई में कीमत 2,599 दिरहम यानी की लगभग 62000 रुपये है.

Image Source: X

अगर भारत से इसकी तुलना करें तो इसकी कीमत दुबई में भारत के मुकाबले ज्यादा है.

Image Source: X

iPhone 16e 6.1 इंच की OLED स्क्रीन के साथ आता है जो कि फेस ID जैसे फीचर्स से लैस है.

Image Source: X

इस बार Apple ने म्यूट बटन की जगह न्यू एक्शन बटन दिया है. फोन A18 चिपसेट के साथ आता है.

Image Source: X