इनफिनिक्स ने MWC 2025 में नई SolarEnergy-Reserving Technology और E-Color Shift 2.0 को पेश किया है. यह तकनीक स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने और चार्जिंग के झंझट से छुटकारा दिलाने में मदद करेगी.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: X.com

Infinix ने Note 50 सीरीज को इंडोनेशिया में लॉन्च किया, जो पुराने Note 40 सीरीज की जगह लेगी. MWC 2025 में कंपनी ने सोलर एनर्जी से चार्ज होने वाले फोन केस को शोकेस किया जिससे फोन की बैटरी लाइफ बढ़ाई जा सकेगी.

Image Source: X.com

यह टेक्नोलॉजी इनडोर और आउटडोर लाइट को इलेक्ट्रिसिटी में बदलकर फोन चार्ज करेगी.

Image Source: X.com

इनफिनिक्स ने इसमें पेरोवस्काइट फोटोवोल्टिक टेक्नोलॉजी और AI एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया है जिससे एनर्जी ऑप्टिमाइज होकर स्टोर होगी.

Image Source: X.com

फोन केस में AI आधारित एल्गोरिदम पावर ट्रांसफर को रियल-टाइम में फाइन-ट्यून करेगा जिससे बैटरी की क्षमता बढ़ेगी.

Image Source: X.com

प्रोटोटाइप फोन केस डायरेक्ट कनेक्ट पॉइंट के जरिए स्मार्टफोन में 2W तक एनर्जी स्टोर और ट्रांसफर करेगा.

Image Source: X.com

कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में इस टेक्नोलॉजी की एनर्जी स्टोरेज कैपेसिटी को और बढ़ाया जाएगा.

Image Source: X.com

यह तकनीक हेलिओट्रोपिक प्लान पर आधारित है, जो इंडोर लाइटिंग कंडीशन को ऑटोमैटिक एडजस्ट करेगी.

Image Source: X.com

यह टेक्नोलॉजी फोन के बैक पैनल के कलर को बिना बैटरी खर्च किए बदलने की सुविधा देती है.

Image Source: X.com

यूजर्स को 6 डायनामिक पैटर्न और 6 कलर प्लेट्स का ऑप्शन मिलेगा, जिससे 30 यूनिक कलर कॉम्बिनेशन बनाए जा सकेंगे.

Image Source: Infinix