कितने मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन खरीदना होता है बेस्ट!

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

स्मार्टफोन खरीदते समय कैमरा मेगापिक्सल के अलावा अन्य तकनीकी पहलुओं को भी ध्यान में रखना जरूरी होता है.

Image Source: Pixabay

कैमरे की क्वालिटी केवल मेगापिक्सल पर निर्भर नहीं करती. सेंसर का साइज, अपर्चर और सॉफ़्टवेयर प्रोसेसिंग भी फोटोग्राफी में अहम भूमिका निभाते हैं.

Image Source: Pixabay

12MP से 50MP के बीच का कैमरा आमतौर पर बेहतरीन तस्वीरें खींच सकता है खासकर अगर सेंसर बड़ा हो और इमेज प्रोसेसिंग अच्छी हो.

Image Source: Pixabay

बड़ा सेंसर ज्यादा रोशनी कैप्चर करता है जिससे लो-लाइट फोटोग्राफी बेहतर होती है. Sony IMX और Samsung ISOCELL जैसे सेंसर्स को अच्छा माना जाता है.

Image Source: Pixabay

f/1.8 या इससे कम अपर्चर वाला कैमरा ज्यादा रोशनी कैप्चर करता है और कम रोशनी में बेहतर परफॉर्म करता है.

Image Source: Pixabay

अगर वीडियो रिकॉर्डिंग और नाइट फोटोग्राफी अच्छी चाहिए तो OIS सपोर्ट वाला कैमरा चुनना बेहतर होता है. अल्ट्रा-वाइड, टेलीफोटो और मैक्रो लेंस होने से कैमरे की versatility बढ़ती है.

Image Source: Pixabay

4K या 8K वीडियो रिकॉर्डिंग करने की जरूरत हो तो हाई-रिजॉल्यूशन और अच्छे स्टेबलाइजेशन वाले कैमरे वाले फोन का चुनाव करना चाहिए.

Image Source: Pixabay

Google Pixel और iPhone जैसे ब्रांड्स कम मेगापिक्सल में भी शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं क्योंकि उनकी इमेज प्रोसेसिंग बेहतरीन होती है.

Image Source: Pixabay

ज्यादा मेगापिक्सल जरूरी नहीं कि बेहतर क्वालिटी दें इसलिए कैमरा सेंसर, अपर्चर, OIS, और इमेज प्रोसेसिंग को देखकर ही स्मार्टफोन को चुनना चाहिए.

Image Source: Pixabay