एक मिनट में कितना % चार्ज होता है iPhone 16e!

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: X.com

Apple ने हालही में अपना सबसे सस्ता फोन iPhone 16e को ग्लोबली लॉन्च किया है.

Image Source: X.com

इस फोन की शुरूआती कीमत 59990 रुपये रखी गई है. इस फोन में USB-C पोर्ट के माध्यम से वायर्ड चार्जिंग की सुविधा दी गई है.

Image Source: X.com

जानकारी के मुताबिक, इस फोन में करीब 4000mAh की बैटरी दी गई है.

Image Source: X.com

इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 20W या उससे अधिक क्षमता वाले चार्जिंग एडेप्टर का उपयोग किया जाता है.

Image Source: X.com

इस हिसाब से देखा जाए तो iPhone 16e लगभग 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकता है.

Image Source: X.com

इस गति से ये फोन एक मिनट में लगभग 2% चार्ज हो जाता है.

Image Source: X.com

iPhone 16e Qi मानक के माध्यम से 7.5W तक की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Image Source: X.com

iPhone 16e वीडियो प्लेबैक के लिए 26 घंटे तक और ऑडियो प्लेबैक के लिए 90 घंटे तक का बैटरी बैकअप प्रदान करता है.

Image Source: X.com

जानकारी के लिए बता दें कि फास्ट चार्जिंग के दौरान फोन को हमेशा हवादार जगह पर रखना चाहिए. इससे फोन का तापमान जल्दी नहीं बढ़ता है.

Image Source: X.com