धर्मेंद्र संग फोटो में दिख रही महिला बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं
जो दुल्हन बनू मैं तेरी, राम शास्त्र, कालिया, जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं
एक्ट्रेस को कई सारे यूजर्स सनी देओल की वाइफ समझ बैठे, लेकिन ये सच नहीं है
धर्मेंद्र की बहू हैं दीप्ति क्योंकि उनकी शादी धर्मेंद्र के चचेरे भाई वीरेंद्र के बेटे रणदीप आर्य से हुई है
दीप्ति भटनागर ने साल 1997 में डायरेक्ट रणदीप आर्य संग शादी की थी
शादी के पहले ही दीप्ति भटनागर ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली
दीप्ति भटनागर 1990 में 18 साल की उम्र में मिस इंडिया बनी थीं
फिर वो एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई चली गईं
उन्होंने 22 साल की उम्र में मुंबई में अपना घर खरीद लिया था