रानी मुखर्जी ने साल 2014 में आदित्य चोपड़ा से शादी की थी
आज के समय में दोनों की एक बेटी है जिसका नाम अदिरा है
सोनी राजदान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है
जिन्होंने डायरेक्टर महेश भट्ट से शादी की है
उदिता गोस्वामी ने भी अपनी ही फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी से साल 2013 में शादी की
उदिता ने पाप और जहर जैसी फिल्मों में काम किया जिसे मोहित सूरी ने ही डायरेक्ट किया था
श्रीदेवी ने डायरेक्टर बोनी कपूर संग साल 1996 शादी की थी
बोनी ने श्रीदेवी से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नि को भी तलाक दे दिया था
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है
जिन्होंने फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर संग शादी की