चमकदार त्वचा पाने के लिए अपनाएं ये तरीका

हफ्ते में 2-3 दिन स्किन एक्सफोलिएशन जरूर करना है

इससे आपके चेहरे पर जमा डेड स्किन सेल्‍स हट जाती है

हर रोज आपको स्किन की क्‍लीजिंग भी जरूर करनी चाहिए

इससे आपकी त्वचा इकदम साफ हो जाएगी

क्लीजिंग के बाद आपको चेहरे की टोनिंग भी करनी है

चेहरे को धोने या फिर मेकअप हटाने के बाद स्किन की टोनिंग जरूर करें

ग्रीन टी, नींबू का रस जैसे हर्बल टोनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

टोनिंग के बाद अगला स्टेप है स्किन मॉइस्चराइजिंग करने का

इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रहेगी