नागपुर में एक गोलगप्पे दुकानदार ने अनोखा ऑफर लगा रखा है



दुकानदार अपने ग्राहक को जिंदगी भर फ्री पानी पूरी खिलाने का दावा कर रहे हैं



इस ऑफर का लाभ लेने के लिए ग्राहक को 99,000 रुपये चुकाने होंगे



दुकानदार के पास लाइफटाइम पानीपूरी डिस्काउंट ऑफर के पहले से ही दो ग्राहक हैं



कॉन्ट्रैक्ट की पूरी गारंटी के लिए दोनों तरफ के लोग स्टाम्प पेपर पर लीगल साइन भी करेंगे



दुकानदार के मुताबिक उनके यहां वीकली, मंथली, सालाना ऑफर भी है



इसके लिए ग्राहक को वन टाइम निर्धारित की गई राशि देनी होगी



ग्राहक सप्ताह भर भरपेट फ्री में पानी पूरी खाना चाहता है तो उसे 600 रुपये एक बार में जमा करना होगा



अगर कोई ग्राहक महीने पर पानी पूरी खाना चाहता है तो उसे पांच हजार रुपये देना होगा



साथ ही एक बार में 151 पानी पुरी खाने पर दुकानदार ने 21,000 रुपये का इनाम भी रखा है