मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया का हाल ही में एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है



रणवीर बीयरबाइसेप्स के नाम से भी प्रसिद्ध हैं



वे यूट्यूबर समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में शामिल हुए थे



इस शो में रणवीर ने पेरेंट रिलेशन पर एक विवादित बयान दिया



उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है



लोग उन्हें विकृत और अश्लील बता रहे हैं



ऐसे में आइए जान लेते हैं कहां के रहने वाले हैं रणवीर इलाहाबादिया



रणवीर का जन्म 2 जून 1993 को मुंबई में हुआ था



वह डॉक्टरों के परिवार से आते हैं उनके पिता गौतम इलाहाबादिया एक चिकित्सक हैं



रणवीर ने इंजीनियरिंग में अपनी शिक्षा पूरी की है.