मुंबई के न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर आरबीआई ने कई प्रतिबंध लगा दिए हैं



ग्राहक लेन देन नहीं कर पाएंगे



यानी न जमा कर पाएंगे और न निकाल पाएंगे



आरबीआई के ऐलान के बाद ग्राहक परेशान हैं



बैंक के बाहर लोगों की लाइन लग गई



आरबीआई ने छह महीने तक बैन लगाया है



बैंक के बाहर नोटिस में कहा गया कि फैसला जमाकर्ताओं के हित में है



लोगों से कहा गया कि आपका पैसा सुरक्षित है



लोगों से धैर्य रखने की अपील भी की गई



लोंगो ने कहा कि RBI को पहले बताना चाहिए था