महाराष्ट्र के नीले समुद्र तट के किनारे बसा छोटा लेकिन मनमोहक सिंधुदुर्ग जिला है



सन 2011 के जनसंख्या के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में यह सबसे कम जनसंख्या वाला जिल है



महाराष्ट्र का यह सबसे छोटा जिला अजूबों का खजाना समेटे हुए है



यह ज़िला रत्नागिरि जिले से अलग कर के बनाया गया था



सिंधुदुर्ग जिला लगभग 5,207 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है



इसे शिवाजी महाराज ने मालवा के पास बनवाया था



जिले का नाम सिंधुदुर्ग के प्रसिद्ध समुद्री किले से लिया गया है



इसका शाब्दिक अर्थ है 'समुद्री किला'



एक रिपोर्ट के मुताबिक यह भारत का सबसे अधिक आबादी वाला शहर है