भारत के वीर सपूत कहलाते हैं महाराणा प्रताप



महाराणा प्रताप की बहादुरी, त्याग और बलिदान के लिए पूरी दुनिया में पहचान है



क्या आप जानते हैं महाराणा प्रताप मांसाहारी थे या शाकाहारी?



जानकारों के मुताबिक महाराणा प्रताप ने करीब 20 साल जंगलों में गुजारे



कहा जाता है इस दौरान उन्होंने जीने के लिए घास की रोटी भी खाई



इतिहास में ऐसा कहीं प्रमाण नहीं मिलता है कि महाराणा प्रताप सिर्फ शाकाहारी थे



न ही उनके सिर्फ मांसाहारी होने का प्रमाण मिलता है



जानकारों के अनुसार ज्यादातर शाकाहारी भोजन खाते थे महाराणा प्रताप



महाराणा प्रताप के साथ आदिवासी, भील और लुहार जाति के लोग भी रहते थे, जो उनके लिए खाना बनाते थे