त्यौहार के मौके पर किसी कंपनी से गिफ्ट लेना पड़ सकता है महंगा



आजकल त्यौहारों पर कंपनियों की ओर से ग्राहकों को तोहफे देने का चलन है



किसी कंपनी से गिफ्ट लेने से पहले हो जाएं सावधान



अगर आप किसी कंपनी से तोहफा स्वीकार करते हैं तो....



आप पर कोई भी शख्स रिश्वत लेने का लगा सकता है आरोप



तोहफे का चलन खत्म करने के लिए 2010 में एक कानून बनाया गया



विदेशी अंशदान नियमन अधिनियम (FCRA) के तहत त्यौहार पर कंपनी से गिफ्ट लेना रिश्वत जैसा



रिश्वत का आरोप साबित होने पर सजा भी हो सकती है



अब से त्यौहार पर किसी कंपनी से गिफ्ट लेने से पहले हो जाएं सावधान