रसोई गैस कनेक्शन लेने पर ग्राहकों को स्वत: मिलता है इंश्योरेंस



खुदा-न-खास्ता एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट हो जाता है तो 40 लाख तक का मिलता है मुआवजा



पेट्रोलियम कंपनियां सिलेंडर पर 40 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट कवर देती है



इंसान और संपत्ति के नुकसान के लिए थर्ड पार्टी लायबिलिटी कवर शामिल होता है



ये बीमा पॉलिसी किसी व्यक्ति के नाम पर नहीं होती



इसलिए ग्राहकों को अलग से नहीं देना होता कोई पॉलिसी प्रीमियम



उपभोक्ता का घर या पॉपर्टी के नुकसान होने पर अधिकतम 1 लाख का क्लेम



मौत होने पर पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी के तहत प्रति व्‍यक्ति 5 लाख रुपये



अस्पताल में इलाज खर्च के लिए प्रति व्‍यक्ति 15 लाख रुपये तक



हादसे के बाद LPG सिलेंडर डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए उपभोक्ता क्लेम कर सकते हैं