खजुराहो मध्य प्रदेश का एक प्रचीन शहर है

इस शहर का निर्माण चंदेल राजवंश द्वारा मध्यकाल में कराया गया

खजुराहो मध्य प्रदेश के सबसे फेमस पर्यटन स्थलों में से एक है

यहां पर मध्य कालीन जैन और हिंदू मंदिर का बड़ा समूह है

खजुराहो स्मारक समूह को 1986 में यूनेस्को वर्लड हेरिटेज में शामिल किया गया था

इस शहर में पहले बहुत से खजूर के पेड़ थे

जिसकी वजह से इसका नाम खजुराहो रखा गया

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि खजुराहो को पहले किस नाम से जाना जाता था

बता दें, इस शहर का पुराना नाम खर्जुरावाहक था

खजुराहो मंदिर अपनी कामुक मूर्तियों के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है