मध्य प्रदेश का गठन 1 नवंबर 1956 में हुआ था

एमपी भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है

एमपी में कुल 55 जिले हैं

यहां के हर जिले की अपनी अलग पहचान है

ऐसे में क्या आप जानते हैं एमपी के किस जिले को कहा जाता है City of temple

शायद इसके बारे में आप नहीं जानते हों

अगर नहीं जानते तो जान लीजिए

मध्य प्रदेश में उज्जैन को मंदिरों के शहर के नाम से जाना जाता है

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में स्थित है

बता दें यहां पर 16 मुख्य मदिरों के अलावा भी कई छोटे-बड़े मंदिर हैं.

Thanks for Reading. UP NEXT

हिमाचल प्रदेश से पहले किस राज्य की राजधानी थी शिमला?

View next story