मध्य प्रदेश का इंदौर शहर अपने खान-पान के लिए काफी मशहूर है

इंदौर को 'मिनी मुंबई' भी कहा जाता है

इस शहर की नमकीन का स्वाद दूर-दूर तक लोगों को बेहद पसंद है

यही कारण है कि इंदौर शहर को 'नमकीन कैपिटल ऑफ इंडिया' कहा जाता है

. यहां की नमकीन सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भेजी जाती है

यहां एक-दो नहीं बल्कि सैकड़ों प्रकार की नमकीन-सेव मिलती है

हर वैयारटी का अपना अलग स्वाद है

सभी टेस्ट में एक से बढ़कर एक होती हैं

इंदौर में नमकीन और सेव की कई तरह की वैयारटी मिलती हैं

होली-दिवाली और अलग-अलग त्योहारों

पर तो इनकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है

Thanks for Reading. UP NEXT

ये है MP का सबसे खूबसूरत गांव

View next story