मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कबाड़ से 50 क्विंटल वजनी वीणा बनाई गई है

इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी वीणा है

बता दें कि इस वीणा को बनाने में 12 से 15 लाख रुपये का खर्च आया है

जबकि इसके निर्माण में 480 घंटे का समय लगा है

दरअसल, भोपाल में कबाड़ से जुगाड़ का यह पांचवां बड़ा प्रोजेक्ट है

कबाड़ से बनी यह वीणा 28 फीट लंबी है

साथ ही 12 फीट ऊंची और 10 फीट चौड़ी है

इस वीणा को तैयार करने के लिए 50 क्विंटल लोहा लगा

अभी तक ऐसा वीणा कहीं भी नहीं बन पाया है

लोग इसके देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

सफेद शेरों का गढ़ कहलाता है MP का ये जिला

View next story