इंदौर मध्य प्रदेश के फेमस शहरों में से एक है

इंदौर को एमपी की आर्थिक राजधानी भी कहा जाता है

यह शहर स्वच्थता के मामले में टॉप पर आता है

इंदौर लगातार सात बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बन चुका है

आप इंदौर का वर्तमान नाम तो जानते हैं क्या आप यहां का पुराना नाम जानते हैं

बता दें इंदौर शहर का इतिहास काफी सालों पुराना है

इसे पहले किसी और नाम से जानते थे

इंदौर का पुराना नाम इंदूर हुआ करता था

ब्रटिश शासनकाल में इस शहर का नाम बदलकर इंदौर रखा गया था

इसके अलावा इंदौर का नाम इंद्रेश्वर मंदिर के नाम पर रखा गया है