महिलाओं में कैल्शियम की कमी क्यों हो जाती है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

कैल्शियम हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी मिनरल है

Image Source: PEXELS

खासतौर पर महिलाओं के लिए कैल्शियम और भी जरूरी हो जाता है

Image Source: PEXELS

महिलाओं के शरीर को रिप्रोडक्टिव इयर्स, प्रेग्नेंसी और मेनोपॉज के बाद ज्यादा कैल्शियम की जरूरत होती है

Image Source: PEXELS

वहीं अक्सर देखा गया है कि महिलाओं में कैल्शियम की कमी होती है, जिसके कई कारण हो सकते हैं

Image Source: PEXELS

ऐसे में चलिए जानते हैं कि महिलाओं में कैल्शियम की कमी क्यों हो जाती है

Image Source: PEXELS

महिलाओं में कैल्शियम की कमी सही और प्रॉपर डाइट न लेने से हो जाती है

Image Source: PEXELS

मेनोपॉज के बाद महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन नाम का हार्मोन कम हो जाता है, जिससे कैल्शियम कम होने लगता है

Image Source: PEXELS

महिलाओं में कैल्शियम की कमी पेट से जुड़ी बीमारियों के कारण भी हो जाती है

Image Source: PEXELS

कुछ दवाइयां जैसे स्टेरॉयड या कुछ गैस की दवाएं भी कैल्शियम के असर को कम कर देते हैं

Image Source: PEXELS

महिलाओं में कैल्शियम की कमी फिजिकल एक्टिविटी नहीं करने, प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग की वजह से भी हो जाती है

Image Source: PEXELS