इन गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को सिखाएं ये बातें

छुट्टियों में बच्चों को देर से उठने की आदत न डालें

बच्चों को सुबह जल्दी उठाएं

सुबह सुबह बच्चों से योग और एक्सरसाइज कराएं

बच्चों को अच्छी किताबें पढ़ने को दें

बच्चों को थोड़ा सेल्फ डिफेंस के बारे में बताएं

बच्चों को म्यूजिक या डांस सिखाएं

बड़ों का आदर करना सिखाएं

घर के छोटे-छोटे काम बच्चों को सिखाएं

पैसे की बचत के बारे में बच्चों को बताएं.