गर्मियों में खीरे का सेवन हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है

खीरे के सेवन से शरीर हाइड्रेट रहता है

ऐसे में गर्मियों में हमें खीरा जरूर खाना चाहिए

कोई कोई खीरा स्वाद में कड़वा निकल जाता है

खीरे को देखकर आप पता कर सकते हैं कि खीरा कड़वा है या नहीं

अगर खीरे का रंग ज्यादा गहरा होता है

साथ में खीरे का छिलका दानेदार होता है

तो खीरे का स्वाद कड़वा हो सकता है

इसके अलावा जो खीरे बड़े और मोटे होते हैं

वो भी स्वाद में कड़वे होते हैं.