दारू के साथ कब से खाया जा रहा है चखना

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

दारू के साथ चखना खाने की परंपरा आज आम बात है

Image Source: pexels

चाहे दोस्तों की पार्टी हो, शादी का जश्न या कोई गेट-टुगेदर

Image Source: pexels

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दारू के साथ चखना खाने की शुरुआत कब और क्यों हुई

Image Source: pexels

चखने की शुरुआत भारत में प्राचीन मद्य संस्कृति (Liquor Culture) के साथ हुई थी

Image Source: pexels

पहले लोग शराब के साथ भुना चना, मखाना, मूंगफली, या नींबू-नमक खाते थे

Image Source: pexels

इसका उद्देश्य था, दारू के तीखे स्वाद को बैलेंस करना और पेट पर उसका असर कम करना

Image Source: pexels

ब्रिटिश काल में पब और क्लब कल्चर आया, जहां “बार स्नैक्स” का चलन बढ़ा

Image Source: pexels

मुगल काल में शराब के साथ कबाब, सूखे मेवे और फलों का सेवन आम था

Image Source: pexels

प्रोटीन और फैट वाले स्नैक्स, जैसे चिकन या पनीर, शराब के साइड इफेक्ट्स को कम करते हैं

Image Source: pexels