घर में कैसे बना सकते हैं मथुरा का पेड़ा?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: social media

ज्यादातर जब भी मिठाई में पेड़ों की बात होती है तो सबसे पहले मथुरा के पेड़े का नाम आता है

Image Source: social media

मथुरा के पेड़े दुनियाभर में सबसे ज्यादा फेमस है

Image Source: freepik

ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि मथुरा का पेड़ा घर में कैसे बना सकते हैं

Image Source: freepik

आजकल मिठाई की दुकान पर कई तरह के पेड़े मिल जाते हैं, लेकिन मथुरा के पेड़ों जैसा टेस्ट नहीं मिल पाता है

Image Source: freepik

मथुरा के पेड़े बनाने के लिए सबसे पहले आप दूध से मावा तैयार कर लें

Image Source: freepik

मथुरा का पेड़ा घर में बनाने के लिए गाय के दूध का मावा, घर में बना मावा या आप मार्केट से भी मावा खरीदकर सकते हैं

Image Source: social media

अब मावा तैयार करने के बाद एक कढ़ाई को गर्म करें और उसमें मावा डालें, इसके बाद धीमी गैस पर मावे को अच्छी तरह ब्राउन होने तक भून लें

Image Source: pexels

इसके साथ ही मावा कड़ाही में चिपके नहीं इसके लिए भूनते समय बीच-बीच में थोड़ा घी डालते रहें

Image Source: pexels

इसके बाद जब मावा ब्राउन दिखने लगे, गैस बंद कर दें और मावे को थोड़ा ठंडा होने दें

Image Source: pexels

मावे ठंडा होने के बाद उसमें पिसी शक्कर और इलायची पाउडर मिलाएं, इसको पेड़े की शेप दें और आपका घर में बना मथुरा का पेड़ा तैयार हो जाएगा

Image Source: social media