खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीना क्यों माना जाता है जहर?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

खाना और पानी दोनों ही हमारी हेल्थ के लिए बहुत जरूरी है

Image Source: PEXELS

अक्सर लोगों को खाना खाने के बाद पानी पीने की आदत होती है

Image Source: PEXELS

जिसमें ज्यादातर लोग खाना खाने के दौरान पानी पीते रहते हैं तो कई लोग खाने के तुरंत बाद पानी पीते हैं

Image Source: PEXELS

ऐसे में आइए जानते हैं कि खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीना जहर क्यों माना जाता है

Image Source: PEXELS

खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीने से कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम हो सकती है, इस कारण इसे जहर माना जाता है

Image Source: PEXELS

खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीने आपका पाचन खराब हो सकता है, जिससे एसिडिटी और ब्लोटिंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं

Image Source: PEXELS

शरीर को खाना पचाने में थोड़ा समय लगता है, इस बीच अगर पानी पी लेते हैं तो इससे डाइजेशन पर असर पड़ता है

Image Source: PEXELS

इसके कारण आपको पेट फूलने की परेशानी हो सकती है या पेट में दर्द और ऐंठन की समस्या भी हो सकती है

Image Source: PEXELS

इसके अलावा खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीने से मोटापा और ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ सकता है

Image Source: PEXELS

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, खाने से आधे घंटे पहले या खाने के आधे घंटे बाद पानी पीना चाहिए

Image Source: PEXELS