ये है पीवी सिंधु का डाइट प्लान, 10 साल कम लगेगी उम्र

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @pvsindhu1

पीवी सिंधु अपनी फिटनेस को लेकर डाइट के नियमों का कड़ाई से पालन करती हैं

Image Source: @pvsindhu1

वह एक दिन में कम से कम 6 घंटे अपनी ट्रेनिंग पर काम करती हैं

Image Source: @pvsindhu1

कम उम्र में काफी खिताब अपने नाम करने वाली पीवी सिंधु इसी महीने शादी के बंधन में बंध रही हैं

Image Source: @pvsindhu1

चलिए आज हम आपको बताते हैं विश्व चेंपियन पीवी सिंधु के डाइट प्लान के बारे में

Image Source: @pvsindhu1

वह अपने दिन की शुरुआत हेल्दी ड्रिंक से करती हैं इसमें नारियल पानी, नींबू पानी शामिल होता है

Image Source: @pvsindhu1

इसके अलावा ड्रिंक के रूप में ग्रीन टी भी शामिल होती है, जो उन्हें पूरे दिन ऊर्जा देती है

Image Source: @pvsindhu1

इनके नाश्ते में दूध, उबले हुए अंडे, ओट्स , दलिया और ताजे फल शामिल होते हैं

Image Source: @pvsindhu1

वह दोपहर में ग्रिल्ड चिकन, ब्राउन राइस या रोटी, उबली हुई सब्जियां और दाल का सेवन करती हैं

Image Source: @pvsindhu1

इसके अलावा उनके डिनर में सूप, सलाद, ग्रिल्ड फिश के साथ चिकन या हरी सब्जियां शामिल होती हैं

Image Source: @pvsindhu1