क्या उंगलियों की लंबाई से पता चल जाती है शराब पीने की आदत?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

आपके उंगलियों की लंबाई का संबंध शराब के सेवन से हो सकत है

Image Source: freepik

हालही में एक रिसर्च किया गया था उसमें यह बात निकल कर सामने आई है

Image Source: freepik

इस रिसर्च में अध्ययन करने के लिए 2D : 4D अनुपात का उपयोग किया गया है

Image Source: freepik

इसमें दूसरी उंगली (अंगूठे के बगल वाली) और चौथी उंगली (रिंग फिंगर) के अनुपात को देखा जाता है

Image Source: freepik

एक अनुमान लगाया गया है कि ऐसे लोगों में शराब पीने या अधिक सेवन की आदत हो सकती है

Image Source: freepik

पुरुषों में आमतौर पर 2D:4D अनुपात महिलाओं की तुलना में कम होता है

Image Source: freepik

शराब पीने की आदत में पुरुषों और महिलाओं के बीच अलग अलग देखी गई है

Image Source: freepik

यह अध्ययन Statistics हैं और व्यक्तिगत स्तर पर लागू नहीं होता

Image Source: freepik

इसपर अभी रिसर्च जारी है इसको American Journal of Human Biology में पब्लिश किया गया है

Image Source: freepik