गर्मी में मोजों से आने वाली बदबू को ऐसे कर सकते हैं दूर

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Pexels

मोजों से आने वाली स्मेल से सभी परेशान रहते हैं

Image Source: Pexels

मोजों के कारण आने वाली स्मेल को विज्ञान में ब्रोमोडोसिस कहा जाता है

Image Source: Pexels

गर्मियों में मोजों से कुछ ज्यादा ही स्मेल आने लगती है जो धोने से नहीं जाती है

Image Source: Pexels

स्मेल से बचने के लिए मोजे के सही कपड़े को चुनना भी जरूरी होता है नायलॉन और कॉटन के मोजे बदबू से बचने के सबसे अच्छे विकल्प होते हैं

Image Source: Pexels

आइए जानते हैं कुछ ट्रिक्स जिसके इस्तेमाल से मोजों से बदबू दूर हो जाएगी

Image Source: Pexels

बेकिंग सोडा एक नेचुरल क्लींजर होता है जो मोजों की बदबू 20 मिनट में गायब कर देता है

Image Source: Pexels

स्मेल और बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए नींबू का रस भी एक नेचुरल ऑप्शन होता है

Image Source: Pexels

क्लीनिंग एजेंट के रूप में काम आने वाला वाइट विनेगर भी मोजों की बदबू दूर कर देता है

Image Source: Pexels

वोदका को मोजों पर स्प्रे करके भी स्मेल को खत्म किया जा सकता है

Image Source: Pexels