हलवाई से अच्छा बनेगा गुलाब जामुन, ये टिप्स आएंगे काम

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Abpliveai

गुलाब जामुन उन मिठाईयों में है जिसको पूरे भारत में लोग बड़ी चाव से खाते हैं

Image Source: Abpliveai

अच्छा गुलाब जामुन बनाने के लिए फ्रेश मावा या खोया का जरूरत होती है

Image Source: Abpliveai

सही मात्रा में बेकिंग सोडा का यूज करें जो गुलाब जामुन को नरम और स्पंजी बनाता है़

Image Source: Abpliveai

गुलाब जामुन का आटा हल्के हाथों से मुलायम बनाएं और यह कहीं से फूटे न इसका ध्यान रखें

Image Source: Abpliveai

तेल मीडियम में गर्म होना चाहिए जिससे गुलाब जामुन को लाल होने के लिए समय मिल सके

Image Source: Abpliveai

अगर आप बहुत तेज आंच में इसको पकाते हैं तो इससे अंदर का हिस्सा अच्छे से नहीं पकता

Image Source: Abpliveai

चासनी बनाते समय यह ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा गाढ़ी चाशनी न हो

Image Source: Abpliveai

अगर आप चासनी बहुत ज्यादा गाढ़ी करते हैं तो गुलाब जामुन सख्त हो जाएगा

Image Source: Abpliveai

गुलाब जामुन को चाशनी में कम से कम 1 घंटा डुबोकर रखें, ताकि वो अच्छे से रस में डूब जाएं

Image Source: Abpliveai