किस विटामिन की कमी से डार्क होने लगती है स्किन

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

हर कोई चाहता है कि हमारी स्किन हेल्दी, ग्लोइंग और इवन टोन रहें

Image Source: PEXELS

लेकिन कई लोगों के स्किन का कलर धीरे-धीरे डार्क होने लगता है

Image Source: PEXELS

इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे स्ट्रेस, धूप में ज्यादा रहना, नींद की कमी या हार्मोनल असंतुलन

Image Source: PEXELS

इसके साथ ही कुछ विटामिन की कमी भी स्किन के लिए बुरी साबित हो सकती है जिससे स्किन डार्क होने लगती है

Image Source: PEXELS

चलिए जानते हैं कि किस विटामिन की कमी से स्किन डार्क होने लगती है

Image Source: PEXELS

विटामिन B12 और D की कमी से स्किन का रंग डार्क होने लगता है

Image Source: PEXELS

इसके अलावा विटामिन B12 और D की कमी से स्किन का नैचुरल ग्लो भी खत्म होना लगता है

Image Source: PEXELS

इनकी कमी को दूर करने के लिए आप पनीर, ब्रोकली, दूध, दही, अंडा, मछली और चिकन खा सकते हैं

Image Source: PEXELS

विटामिन डी की कमी को दूर करने के लिए सूरज की रोशनी सबसे अच्छा और नेचुरल सोर्स है

Image Source: PEXELS

इसके अलावा कई बार विटामिन सी और विटामिन ई की कमी से भी स्किन का रंग डार्क होने लगता है

Image Source: PEXELS