इस चीज की कमी से फटने लगती हैं एड़ियां

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: FREEPIK

अक्सर शरीर में ड्राईनेस बढ़ने के कारण हाथ-पैर और एड़ियां फटने लगती हैं

Image Source: FREEPIK

कई बार गंदगी, खराब स्किन रूटीन, रूखापन और हार्मोन में बदलाव के चलते भी एड़ियां फटने लगती हैं

Image Source: FREEPIK

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शरीर में जरूरी पोषक तत्व की कमी भी एड़ियां फटने का कारण हो सकता है

Image Source: FREEPIK

ऐसे में चलिए जानते हैं कि किस चीज की कमी से एड़ियां फटने लगती हैं

Image Source: FREEPIK

शरीर में आयरन की कमी से एड़ियां फटने लगती हैं

Image Source: FREEPIK

आयरन की कमी से स्किन सूखने लगती है और नमी कम हो जाती है, जिससे स्किन खुरदरी बन जाती है

Image Source: FREEPIK

कई बार आयरन की कमी से एड़ियों में दरारें भी पड़ जाती हैं और खून आने लगता है

Image Source: FREEPIK

आयरन शरीर में स्किन की नमी और कोलेजन बढ़ाने के लिए जरूरी होता है, जिसकी कमी से एड़ियां फटने लगती है

Image Source: FREEPIK

एड़ियां फटने की समस्या से बचने और आयरन की कमी को दूर करने के लिए अपनी डाइट में फल, सब्जियां, नट्स और साबुत अनाज शामिल करें

Image Source: FREEPIK