बच्चों को टमी टाइमिंग देने का सही तरीका क्या है

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

टमी टाइम का मतलब है कि बच्चे को दिन में कुछ समय पेट के बल लिटाना

Image Source: pexels

यह बच्चों की पीठ, गर्दन और हाथों को मजबूत बनाता है

Image Source: pexels

मां इससे बच्चे के जन्म के कुछ दिन बाद से ही शुरू कर सकती हैं

Image Source: pexels

आइए जानते हैं कि बच्चों को टमी टाइमिंग देने का सही तरीका क्या है

Image Source: pexels

दूध पिलाने के तुरंत बाद टमी टाइम न दें, इससे बच्चा उल्टी कर सकता है

Image Source: pexels

दिन में 2-3 बार, 1-2 मिनट के लिए टमी टाइम देना सही रहता है, फिर धीरे-धीरे इसकी टाइमिंग बढ़ा सकते हैं

Image Source: pexels

बच्चे को बेबी मैट या किसी साफ जगह पर ही लिटाएं

Image Source: pexels

धीरे से बच्चे को पेट के बल लिटाएं, आप चाहें तो अपनी गोद या पेट पर भी लिटा सकती हैं

Image Source: ABPLIVE AI

टमी टाइम के समय बच्चे से बात करें, खिलौने दिखाएं या गाना गाएं ताकि बच्चा खुश रहे और रोए नहीं

Image Source: ABPLIVE AI