कितना होता है इंसान की हड्डियों का वजन

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

हड्डियां हमारे शरीर का जरूरी पार्ट होती हैं, जो पूरे शरीर को शेप और सपोर्ट देती हैं

Image Source: pexels

ये काफी मजबूत होती हैं, लेकिन अंदर से लिविंग टिशू से बनी होती हैं और हड्डियां भी हमारी स्किन और बालों की तरह धीरे-धीरे बढ़ती और बदलती रहती हैं

Image Source: pexels

इनका काम शरीर के जरूरी पार्ट्स की सुरक्षा करना, मांसपेशियां, नसों और टेंडन्स को जोड़ना और सपोर्ट देना है

Image Source: pexels

ऐसे में आइए जानते हैं कि इंसान की हड्डियों का वजन कितना होता है

Image Source: pexels

एक इंसान की हड्डियों का वजन लगभग 10 से 15 किलोग्राम होता है

Image Source: pexels

यह वजन शरीर के कुल वजन का लगभग 15 प्रतिशत होता है

Image Source: pexels

वहीं बच्चे के जन्म पर शरीर में लगभग 270 हड्डियां होती हैं

Image Source: pexels

इसके साथ ही बड़े होने पर:कई हड्डियां जुड़ कर 206 से 213 हो जाती हैं

Image Source: pexels

हड्डियां कुछ लोगों में थोड़ी ज्यादा या कम भी हो सकती है जो कि पसलियों की संख्या या उंगलियों की बनावट के कारण होती है

Image Source: pexels