थलापति विजय की फिल्म जबरदस्त कमाल दिखा रही है

बॉक्स ऑफिस पर लियो हर दिन दमदार कमाई कर रही है

8 वें दिन भी फिल्म ने धमाकेदार कलेक्शन किया है

Sacnilk के मुताबिक, लियो ने 8 वें दिन 10.25 करोड़ रुपये कमाए

फिल्म ने 64.8 करोड़ के कलेक्शन ने कमाई की शुरुआत की थी

फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन में फिल्म ने धमाका किया था

पहले वीकेंड लियो का कलेक्शन 177.15 करोड़ रुपये रहा

फिल्म ने पहले हफ्ते घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का आंकड़ा पार किया

पहले हफ्ते लियो ने 255.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया

8 दिनों में लियो का टोटल कलेक्शन 265.60 करोड़ रुपये हो गया है