थलापति विजय की लियो ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी है

कलेक्शन के मामले में फिल्म शानदार परफॉर्म कर रही है

6ठे दिन भी फिल्म लियो ने देश भर में सॉलिड कमाई की है

तो वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर डाला है

सभी भाषाओं में Leo का परफॉर्मेंस कमाल का रहा है

ओपनिंग डे पर लियो ने 64.8 करोड़ रुपए कमाए थे

दूसरे दिन फिल्म ने कमाए 35.25 Cr और तीसरे दिन 39.8 Cr की कमाई हुई

चौथे दिन 41.55 Cr और 5वें दिन लियो ने 35.7 Cr बटोरे

6ठे दिन में विजय की लियो ने 32.45 Cr कमा डाले

सैकनिल्क के मुताबिक लियो का टोटल कलेक्शन हो चुका है 249.55 करोड़ रुपए