जाह्नवी की बहन खुशी कपूर का दिल 5 साल बड़े एक एक्टर पर आ गया है!

खुशी कपूर फिल्म अर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं

इस फिल्म में खुशी के को एक्टर संग उनका नाम जुड़ रहा है

इससे पहले एपी डिल्लन संग उनका नाम जुड़ चुका है

वेदांत रैना आर्चीज में खुशी के साथ नजर आएंगे

वेदांत एक्टर होने के साथ साथ सिंगर भी हैं और वो मॉडलिंग भी करते हैं

खुशी वेदांत से काफी इंप्रेस हैं ऐसे में आए दिन वो उनके साथ स्पॉट होती हैं

दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ फोटोज भी शेयर करते हैं

जोया अख्तर की फिल्म में खुशी Betty और वेदांत Reggie का रोल प्ले करते दिखेंगे

बता दें खुशी कपूर श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी हैं