गुम है की ऐश्वर्या शर्मा ने आखिर ऐसे क्यों कहा कि थक गई थी बेवकूफ पाखी बनकर, स्लाइड्स के जरिए जानें

ऐश्वर्या ने हाल ही में कहा कि पाखी का रोल उनके लिए एक्सेप्टेबल नहीं है

ऐश्वर्या कहती हैं कि आखिर कोई इतना बेवकूफ कैसे हो सकता है

पाखी के कैरेक्टर को पहले सम्राट से शादी करते दिखाया गया और वो विराट के संग रहना चाहती है

ऐश्वर्या शर्मा का कहना है कि इस तरह की हरकत कोई नहीं करता है

ऐश्वर्या कहती हैं कि पाखी जो चीजें करती है, वो कोई नॉर्मल इंसान तो कर नहीं सकता है

ऐश्वर्या ने आगे कहा कि शो में पाखी बहुत ज्यादा साजिशे करती है, ऐसे में ये कैरेक्टर निभाना मेरे लिए मुश्किल हो रहा था

ऐश्वर्या ने ये भी बताया कि वो बहुत बार अपने क्रिएटिव डायरेक्टर से बोल चुकी थीं कि उन्हें ये नहीं करना

ऐश्वर्या ने बताया कि शुरुआत में तो उन्हें यही कहा गया था कि पाखी का कैरेक्टर पॉजिटिव है

ऐश्वर्या कहती हैं कि मुझे कहा गया था शो को 100 एपिसोड में खत्म कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ