कुलदीप यादव एशिया कप में शानदार पारी खेलते नज़र आ रहे हैं

कुलदीव यादव ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इतिहास रच दिया

कुलदीव यादव ने सबसे कम मैचों में 150 विकेट हासिल किया

ये मुकाम हासिल करने वाले वे दुनिया के पहले लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज बन गए हैं

कुलदीप यादव के पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के स्पिनर अब्दुल रज्जाक के नाम दर्ज था

रज्जाक ने 108 मैचों में 150 विकेट हासिल किए थे

भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज वेकट हासिल करने का रिकॉर्ड मोहम्मद शमी के नाम था

शमी ने मात्र 80 वनडे में ही 150 विकेट हासिल कर लिए थे

कुलदीव यादव ने 88 मैचों में 150 विकेट पुरे किए हैं

कुलदीप वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.