स्पेनिश फुटबॅाल महासंघ के प्रमुख लुइस रुबियल्स के खिलाफ फीफा ने अनुशासनात्मक मामला शुरु किया है.

दरअसल, लुइस रुबियल्स ने वीमेंस वर्ल्ड कप अवार्ड शो के दौरान जेनी हर्मोसो को किस किया.



लुइस रुबियल्स के जेनी हर्मोसो के होंठ चूमने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.



बहरहाल, अब फीफा फैसला करेगी कि क्या लुइस रुबियल्स ने नियमों को तो नहीं तोड़ा है?



वहीं, जेनी हर्मोसो ने कहा कि लुइस रुबियल्स ने चूमकर ठीक नहीं किया.



साथ ही जेनी हर्मोसो ने लुइस रुबियल्स पर कार्रवाई की मांग की है.



लुइस रुबियल्स के खिलाफ फीफा ने जांच शुरू कर दिया है.



अगर लुइस रुबियल्स दोषी पाए जाते हैं तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं.



लुइस रुबियल्स स्पेनिश फुटबॅाल महासंघ के प्रमुख हैं.



अब यह किस विवाद सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है.