भारत साल 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकता है.

IOC अध्यक्ष थॉमस बाख ने भी भारत की महत्वकांक्षाओं का समर्थन किया है.

साल 2036 ओलंपिक का आयोजन भारत सरकार अहमदाबाद में कराने की योजना बना रही.

इस आयोजन के अधिकार हासिल करना भारत के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा.

15 से 17 अक्टूबर तक मुंबई में IOC के सेशन का आयोजन होगा.

IOC सेशन में भारत 2036 ओलंपिक मेजबानी को लेकर एक संक्षिप्त विवरण दे सकता है.

भारत के अलावा कई और बड़े देश भी 2036 ओलंपिक आयोजन की रेस में हैं.

इन देशों में इंग्लैंड, इंडोनेशिया, कतर और साउथ कोरिया शामिल है.

भारत यदि मेजबानी हासिल करने में कामयाब होता है तो वह चौथा एशियन देश बन जाएगा.

एशिया में अब तक जापान, साउथ कोरिया और चीन में ओलंपिक गेम्स का आयोजन हुआ है.